दरभंगा:बिहार के दरभंगा में सर्पदंश की घटना हुई है. सिमरी थाना क्षेत्र के जलवाड़ पंचायत के बलिया गांव में सांप के डंसने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं एक महिला की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, बलिया गांव निवासी पवन कुमार की मां और 10 वर्षीय पुत्री घर के बरामदे पर सो रही थी. उसी क्रम में दोनों को सांप ने डंस लिया. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल लाया गया. जहां बच्ची की मौत हो गई और दादी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Darbhanga News: सांप के काटने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
दादी के पैर में तो पोती के गर्दन में डंसा:घटना के संबंध में मृत बच्ची के पिता पवन कुमार यादव ने बताया कि सुबह 4 बजे भैंस निकालने के लिए आए तो मां ने बताई की पैर में सांप डंस लिया है. जिसके बाद मां को इलाज करने के लिए मुजफ्फरपुर भेजने तैयारी कर रहे थे तभी देखें कि बच्ची के मुंह से भी झाग निकल रहा है. आनन फानन में बच्ची को सिंहवाड़ा पीएससी ले गए. वहां मौजूद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची के पित ने बताया कि सांप मां के पैर में और बच्ची के गर्दन के नीचे डंस लिया था.
"जलवार पंचायत के ग्राम बलिया में जयसुंदरी देवी और उनकी पोती नवनीता कुमारी को सांप ने डंस लिया है. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में नवनीता कुमारी की मृत्यु हो गई है. वहीं पवन कुमार यादव की मां जय सुंदरी देवी को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है. तत्काल सहयोग के रूप में ग्राम पंचायत की ओर से कबीर अंत्येष्टि राशि का लाभ शोकाकुल परिवार को दिया गया है."-मनोज कुमार सिंह, मुखिया