बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने किसान विधेयक पर सरकार की गिनाई उपलब्धि, बोले- विपक्ष किसानों को कर रहा है गुमराह - giriraj singh on farmer bill

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को दरभंगा पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने का काम रहा है. किसानों की चिंता सिर्फ मोदी सरकार ने की है और किसी ने नहीं.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Oct 3, 2020, 10:21 AM IST

दरभंगा: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किसान बिल पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के साथ है. इससे पहले किसानों की चिंता किसी पार्टी ने नहीं किया है. किसानों की चिंता सिर्फ मोदी सरकार ने की है. इससे पहले किसी सरकार ने किसानों को राहत देने का काम नहीं किया है. जब हमारी सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने का काम किया तो विपक्ष को पच नहीं रहा है और गलत बात फैला कर किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है.

किसानों को मिला 93 हजार करोड़ रुपया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 93 हजार करोड़ रूपया किसान के खाते में भेजा गया है. चाहे किसान दरभंगा का हो या फिर किसी भी राज्य का हो. वहीं उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि अगर हम एक रुपया किसी योजना में भेजते हैं तो मात्र 15 पैसे पहुंच पाता है. लेकिन आज एनडीए के सरकार में 93 हजार किसानों के खाते में रुपया भेजा गया तो 93 पैसा की भी गड़बड़ी नहीं हुई. वहीं उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 12 लाख करोड़ बिना किसी बिचौलियों का डीबीटी करने का काम किया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.
एनडीए की सरकार में 1 लाख 34 हजार करोड़ है कृषि बजटगिरिराज सिंह ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 2009-10 में यूपीए की सरकार थी, जिसमें कृषि बजट मात्र 12 हजार करोड़ था. वहीं आज एनडीए की सरकार में यह बजट 1 लाख 34 हजार करोड़ कृषि बजट है. क्या यह किसानों के हित में है कि नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि हमने मंडियों को समाप्त नहीं किया है. एमएसपी रहेगा, मंडियों के तहत खरीद होगी. लेकिन किसान अगर चाहे तो किसी के साथ जुड़कर के देश के किसी कोने में अपना अनाज बेच सकते हैं. चाहे e-marketing के माध्यम से हो, चाहे जिस माध्यम से हो. आज एक लाख करोड़ का किसानों ने इसी के माध्यम से अनाज बेचने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details