दरभंगा: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किसान बिल पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के साथ है. इससे पहले किसानों की चिंता किसी पार्टी ने नहीं किया है. किसानों की चिंता सिर्फ मोदी सरकार ने की है. इससे पहले किसी सरकार ने किसानों को राहत देने का काम नहीं किया है. जब हमारी सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने का काम किया तो विपक्ष को पच नहीं रहा है और गलत बात फैला कर किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है.
गिरिराज सिंह ने किसान विधेयक पर सरकार की गिनाई उपलब्धि, बोले- विपक्ष किसानों को कर रहा है गुमराह
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को दरभंगा पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने का काम रहा है. किसानों की चिंता सिर्फ मोदी सरकार ने की है और किसी ने नहीं.
किसानों को मिला 93 हजार करोड़ रुपया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 93 हजार करोड़ रूपया किसान के खाते में भेजा गया है. चाहे किसान दरभंगा का हो या फिर किसी भी राज्य का हो. वहीं उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि अगर हम एक रुपया किसी योजना में भेजते हैं तो मात्र 15 पैसे पहुंच पाता है. लेकिन आज एनडीए के सरकार में 93 हजार किसानों के खाते में रुपया भेजा गया तो 93 पैसा की भी गड़बड़ी नहीं हुई. वहीं उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 12 लाख करोड़ बिना किसी बिचौलियों का डीबीटी करने का काम किया.