दरभंगाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गोविंदपुर में आयोजित दुर्गा पूजा के पंडाल पहुंचे. उन्होंने मां दुर्गा का दर्शन करने के साथ ही संध्या आरती में हिस्सा लिया. आरती के पश्चात उन्होंने पंडाल में फलाहार ग्रहण किया. उन्होंने मां दुर्गा से बिहार में खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष की ओर से गिरिराज सिंह को पाग और चुनरी देकर सम्मानित किया गया.
'रामलीला का आयोजन हिंदू धर्म के लिए उपयोगी'
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से कहा कि मैं प्रत्येक वर्ष नवरात्र में पूजा समिति के पंडाल में मां के दर्शन करने आता हूं, दर्शन के बाद फलाहार ग्रहण करता हूं. वहीं, पटना में रामलीला नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम के चरित्र को हर व्यक्ति को अपनाने वाला चरित्र बताया. रामलीला आयोजन को हिंदू धर्म के लिए बड़ा उपयोगी बताया. रामलीला के माध्यम से हिंदू सनातन धर्म और राम के चरित्र को दिखाया जाता है. साथ ही कहा कि इस ढ़ग से हिंदू धर्म को खत्म करना उचित नहीं है.