दरभगाःबिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां घरेलू सिलेंडर फटने से 2 मासूम बच्चियों की मौत (Two children Died In Darbhanga) हो गई है. साथ ही 2 लोग बुरी तरह झुलस गए. सिलेंडर ब्लास्ट के कारण 10 घर जल कर राख हो गए. घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र (Kusheshwarsthan Police Station) के नारायणपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में चाट के ठेले पर रखा सिलेंडर फटा, ऑटो हुआ क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक कुशेश्वरस्थान में खाना बनाने के दौरान एक घर में ये हादसा हुआ. जिसमें एक महिला समेत उनके 3 बच्चे इसका शिकार हो गए. आग की लपटों में झुलस कर दो बच्चियों की मौत हो गई. जबकि एक महिला और एक बच्चा बुरी तरह जल गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में जले 10 घरों में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है.