बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत, 10 घर जलकर राख - कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र

दरभंगा में सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Blast in Darbhanga) से दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए. इस घटना में आसपास के 10 घर भी आग की चपेट में आ गए.

दरभंगा में सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत
दरभंगा में सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Apr 21, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 11:29 AM IST

दरभगाःबिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां घरेलू सिलेंडर फटने से 2 मासूम बच्चियों की मौत (Two children Died In Darbhanga) हो गई है. साथ ही 2 लोग बुरी तरह झुलस गए. सिलेंडर ब्लास्ट के कारण 10 घर जल कर राख हो गए. घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र (Kusheshwarsthan Police Station) के नारायणपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में चाट के ठेले पर रखा सिलेंडर फटा, ऑटो हुआ क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक कुशेश्वरस्थान में खाना बनाने के दौरान एक घर में ये हादसा हुआ. जिसमें एक महिला समेत उनके 3 बच्चे इसका शिकार हो गए. आग की लपटों में झुलस कर दो बच्चियों की मौत हो गई. जबकि एक महिला और एक बच्चा बुरी तरह जल गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में जले 10 घरों में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है.

ये भी पढ़ें-माचिस की तिल्ली जलाते ही सिलेंडर से भभकी आग, 60 साल की दादी के साथ 2 पोती भी झुलसी

मृतकों की पहचान 10 वर्षीय मौसम कुमारी, 8 वर्षीय मेहर कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि नारायणपुर गांव में अब तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंच पाई है. गैस सिलेंडर में आग कैसे लगी इसका पता भी अभी नहीं चल सका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

अपडेट जारी है....

Last Updated : Apr 21, 2022, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details