बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: गांधी जी की 150वीं जयंती पर LNMU में कार्यक्रम आयोजित, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश - darbhanga gandhi jayanti

प्रो. रामविनोद सिंह ने बताया कि इससे सभी को सबक मिलता है कि हवाई जहाज, मोटर कार और विलासितापूर्ण जीवन ही विकास नहीं है. विकास के लिए हमें गांधी जी के आदर्शों को अपनाना चाहिए.

गांधी जयंती आयोजन

By

Published : Oct 2, 2019, 8:02 PM IST

दरभंगा: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जिले के ललित नारायण मिथिला विवि में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर गांधीवादी विचारक और अर्थशास्त्री प्रो. रामविनोद सिंह और विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित किया.

'हर इंसान में हो गांधी विचार'
समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए गांधीवादी विचारक प्रो. रामविनोद सिंह ने कहा कि गांधी जी के विचार हर इंसान के अंदर होने चाहिए. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्रांति के बाद दुनिया ने तेजी से विकास किया. लेकिन, 1929 की आर्थिक मंदी ने यूरोप और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया. प्रो. रामविनोद सिंह ने बताया कि इससे सभी को सबक मिलता है कि हवाई जहाज, मोटर कार और विलासितापूर्ण जीवन ही विकास नहीं है. विकास के लिए हमें गांधी जी के आदर्शों को अपनाना चाहिए.

सभा में मौजूद गणमान्य लोग

कुलपति ने दिया स्वच्छता का संदेश
इसके बाद विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर हमें देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए. विवि के कुलपति ने कहा कि गांधी जी के संदेशों को आत्मसात करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

देखें वीडियो

कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल, रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय, डीएसडब्ल्यू डॉ. रतन कुमार चौधरी और शिक्षाशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी समेत बड़ी संख्या में कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details