बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के एडिप योजना का लाभ दरभंगा के सभी दिव्यांगों को मिलेगा: गोपालजी ठाकुर

एडिप योजना 1981 से परिचालन में है. जिसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों की सहायता करना है. इसी के तहत दरभंगा के सभी दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा.

सांसद गोपाल जी ठाकुर
सांसद गोपाल जी ठाकुर

By

Published : Mar 15, 2021, 7:24 AM IST

दरभंगा:सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण मिलेगा. दिव्यांगों के लाभ के लिए 12 जनवरी 2021 को केंद्रीय समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को पत्र लिखा गया था. जिसके जवाब में मंत्री ने 8 फरवरी 2021 को पत्र लिखकर सकारात्मक संदेश दिया था.

इसे भी पढ़ें:सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष

दिव्यांगजनों को दिया जायेगा उपकरण
सांसद ने कहा कि एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनोंके सशक्तिकरण के लिए मोटराईज्ड ट्राईसाईकल, व्हील चेयर, कान की मशीन, वैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन के लिए किट, नेत्रहीन दिव्यांगजन के लिए किट और कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से लाभार्थियों/दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिया जाएगा.

पत्र के माध्यम से सकारात्मक संदेश.

दिव्यांगजनों का सीएससी के माध्यम से होगा पंजीयन
सांसद ने कहा कि एलिम्को और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के मध्य अनुबंध किया गया है कि दिव्यांगजनों का पंजीयन सीएससी के माध्यम से किया जाना है. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों के दौरान केंद्र और राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अंतर्गत किसी शासकीय/अशासकीय या अन्य संस्था से कोई उपकरण न प्राप्त किया हो तो ऐसे इच्छुक दिव्यांगजन अपने निकटतम सीएससी पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:मुंगेर में आम के पेड़ों पर मंजर देख किसान खुश, होगी बंपर पैदावार

पंजीकरण होगा पूरी तरह निःशुल्क
सांसद ने कहा कि पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क है. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) इस प्रक्रिया की कुल लागत का वहन करेगा. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को पंजीकरण के लिए किसी प्रकार का भुगतान सीएससी को करने की आवश्यकता नहीं है.

पंजीकरण के लिए दिव्यांगजन के लिए जरूरी प्रपत्र

  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (सीएमओ या सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता न्यूनतम 40% या अधिक).
  • आय प्रमाण पत्र.
  • आवास प्रमाण प्रत्र की छायाप्रति.
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो.

23 मार्च से 27 मार्च तक होगा शिविर का आयोजन
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम 23 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा. जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. सांसद ने कहा कि परीक्षण शिविर में पंजीकृत दिव्यांगों को एलिम्को के माध्यम से प्रतिनियुक्त विशेषज्ञ की टीम पंजीकरण की रसीद उपलब्ध कराएगा. जिसमें उन्हें आवंटित किये जाने वाले उपक्रम का नाम होगा.

परीक्षण शिविर के उपरांत होगा वितरण शिविर का आयोजन
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि परीक्षण शिविर के उपरांत पुनः वितरण शिविर का आयोजन होगा. जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों से पंजीकरण की रसीद लेकर सहायक अंग व उपकरण दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details