दरभंगा:सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण मिलेगा. दिव्यांगों के लाभ के लिए 12 जनवरी 2021 को केंद्रीय समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को पत्र लिखा गया था. जिसके जवाब में मंत्री ने 8 फरवरी 2021 को पत्र लिखकर सकारात्मक संदेश दिया था.
इसे भी पढ़ें:सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष
दिव्यांगजनों को दिया जायेगा उपकरण
सांसद ने कहा कि एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनोंके सशक्तिकरण के लिए मोटराईज्ड ट्राईसाईकल, व्हील चेयर, कान की मशीन, वैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन के लिए किट, नेत्रहीन दिव्यांगजन के लिए किट और कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से लाभार्थियों/दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिया जाएगा.
दिव्यांगजनों का सीएससी के माध्यम से होगा पंजीयन
सांसद ने कहा कि एलिम्को और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के मध्य अनुबंध किया गया है कि दिव्यांगजनों का पंजीयन सीएससी के माध्यम से किया जाना है. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों के दौरान केंद्र और राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अंतर्गत किसी शासकीय/अशासकीय या अन्य संस्था से कोई उपकरण न प्राप्त किया हो तो ऐसे इच्छुक दिव्यांगजन अपने निकटतम सीएससी पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.