दरभंगा (केवटी): थाना क्षेत्र के असराहा पंचायत के वार्ड 9 निवासी शंभु सहनी की हत्या मामले में डीएसपी अनोज कुमार ने हिरासत में लिए गए जीवछ सहनी, बेचन सहनी, मनोज सहनी और कारी सहनी से पूछताछ की.
बता दें कि शंभू की मां रामरति देवी के आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. रामरति देवी ने बताया कि मेरा बेटा शंभू देर रात को अपने तीन साथी धनिक सहाय चंदन शाह बेचन सहाय के साथ मछली पकड़ने के लिए इलाके में गया हुआ था. इसी दौरान जीवछ साहनी सहित अन्य नामजद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और साक्षी छुपाने की नियत से शव नौवागाछी के पास फेंक दिया.
पीट-पीटकर की गई थी हत्या
पंचायत का मुखिया प्रतिनिधि खुर्शीद आलम ने बताया कि शंभू के सबको देखने के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसकी पीट पीटकर हत्या की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शंभू लॉकडाउन से पहले पुणे में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बंदी के बाद वह अपने गांव आ गया था और मछली मार कर जीवन यापन कर रहा था. मृतक अपने पीछे अपनी मां समेत अपनी पत्नी दुर्गा देवी और 9 महीने की बेटी करीना को छोड़कर इस दुनिया से रुखसत हो गया.
चार नामजद गिरफ्तार
मामले के बारे में एसडीपीओ अनुज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के शिकायत के बाद थाना कांड संख्या 133/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. जिसमें से चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या जा लगता है. मृतक के पैर पर रस्सी बांधी जाने का स्पष्ट निशान है. एसडीपीओ ने आगे कहा कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.