दरभंगा:जिले के हनुमाननगर प्रखंड के गोदाईपट्टी गांव में सोमवार को डॉ मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन हॉस्पिटल का शिलान्यास मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित "गूंज" के फाउंडर डाइरेक्टर अंशु गुप्ता ने किया.
सीए कृष्ण कुमार चौधरी ने हॉस्पिटल की प्रारंभिक लागत 1 करोड़ 20 लाख रुपए के 1% सहयोग करने की घोषणा करते हुए आम लोगों से सहयोग की अपील की. हनुमाननगर प्रखंड के बीडीओ सुधीर कुमार ने 11000 रुपये के सहयोग की घोषणा की. मुख्य ट्रस्टी व पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार चौधरी ने सभी लोगों का अभिवादन करते हुए जन सहभागिता से पूर्णरूपेण निशुल्क हॉस्पिटल संचालित करने की घोषणा करते हुए दिव्यांग, गरीब और असहाय लोगों के इलाज में सहायता करने की बात की. उन्होंने 2024 में इसका उद्घाटन फिर से गूंज के हेड से कराने की बात कही.