बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिव्यांग, गरीब और असहाय लोगों के लिए नि:शुल्क अस्पताल का किया गया शिलान्यास - हनुमाननगर प्रखंड

दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड के गोदाईपट्टी गांव में डॉ मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन हॉस्पिटल का शिलान्यास मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित "गूंज" के फाउंडर डाइरेक्टर अंशु गुप्ता ने किया.

Foundation Stone of Memorial Foundation Hospital
मेमोरियल फाउंडेशन हॉस्पिटल का शिलान्यास

By

Published : Jan 25, 2021, 5:29 PM IST

दरभंगा:जिले के हनुमाननगर प्रखंड के गोदाईपट्टी गांव में सोमवार को डॉ मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन हॉस्पिटल का शिलान्यास मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित "गूंज" के फाउंडर डाइरेक्टर अंशु गुप्ता ने किया.

सीए कृष्ण कुमार चौधरी ने हॉस्पिटल की प्रारंभिक लागत 1 करोड़ 20 लाख रुपए के 1% सहयोग करने की घोषणा करते हुए आम लोगों से सहयोग की अपील की. हनुमाननगर प्रखंड के बीडीओ सुधीर कुमार ने 11000 रुपये के सहयोग की घोषणा की. मुख्य ट्रस्टी व पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार चौधरी ने सभी लोगों का अभिवादन करते हुए जन सहभागिता से पूर्णरूपेण निशुल्क हॉस्पिटल संचालित करने की घोषणा करते हुए दिव्यांग, गरीब और असहाय लोगों के इलाज में सहायता करने की बात की. उन्होंने 2024 में इसका उद्घाटन फिर से गूंज के हेड से कराने की बात कही.

यह भी पढ़ें-दरभंगा: सांसद गोपालजी ठाकुर ने की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत

पश्चिम बंगाल की सब्जी बेचने वाली विधवा महिला पद्मश्री सुभाषिनी मिस्त्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से हॉस्पिटल निर्माण की कथा सुना कर गूंज के हेड ने लोगों को उत्साहित किया. कोरोना संकट में प्रवासी ग्रामीणों की व्यथा पर उन्होंने एक कविता "सुनो हमने तो कभी नहीं कहा कि तुम्हारा मकान हमने बनाया है तुम्हारे सारे काम हमने किए, लेकिन आज कह रहे हैं की सिर्फ एकबार आवाज देकर हाथ उठाकर फोन करके रोका तो होता" सुनाकर उपस्थित लोगों की आंखें नम कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details