बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BBC documentary row: आरसीपी ने कहा-'अंग्रेजों के अत्याचार पर डॉक्यूमेंट्री बनाए बीबीसी'

मिथिलांचल दौरे पर दरभंगा पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने बीबीसी के द्वारा बनायी गयी डॉक्यूमेंट्री पर ना सिर्फ सवाल खड़े किये बल्कि, बीबीसी के कार्यालयों पर आयकर विभाग के सर्वे पर खुल कर अपनी बात रखी. उन्होंने बीबीसी के साथ खड़े होने वाली कांग्रेस पार्टी को भी जमकर खड़ी खोटी सुनाई. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

आर सी पी सिंह
आरसीपी सिंह

By

Published : Feb 17, 2023, 8:46 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह.

दरभंगा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मिथिलांचल दौरे पर हैं. शुक्रवार को दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बीबीसी की बनायी डॉक्यूमेंट्री पर सवाल (Uproar over BBC documentary) खड़े किये. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारे देश पर अंग्रेजों ने 200 वर्षों तक शासन किया. आजादी के बाद भारत तरक्की की राह पर है. ऐसे में ना तो इंग्लैंड को अच्छा लगेगा न ही वहां के किसी ब्रॉडकास्टिंग संस्था को. बीबीसी पर आयकर विभाग के सर्वे को भी उन्होंने विधिसम्मत बताया.

इसे भी पढ़ेंः Giriraj Singh On BBC Raid: मोदी जी को गाली देते-देते देश को गाली देने लगा है विपक्ष- केंद्रीय मंत्री

अंग्रेजों के अत्याचार पर डॉक्यूमेंट्री बनाने को कहाः पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बीबीसी से जालियांवाला बाग में अंग्रेजों द्वारा किये गए अत्याचार और गोलीकांड पर डॉक्यूमेंट्री बनाने की बात कही. उन्होंने बीबीसी से सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत को कैसे लूट कर अग्रेज़ों ने अपने खजाने भरे, इस विषय पर भी डॉक्यूमेंट्री बना कर देश दुनिया के सामने रखने की मांग की. पूर्व मंत्री इतने पर ही नहीं रुके. बीबीसी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीबीसी गुलाम भारत के समय यहां आया था. उसका मुख्य काम तब के अंग्रजी शासनकाल को संरक्षण देने था.

भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुईः पूर्व मंत्री ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष में भारत अपने पांव पर खड़े होकर दौड़ रहा है. भारत आर्थिक रूप से आज विश्व में पांचवे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड भारत से पीछे छठे स्थान पर है. उन्होंने बताया कि भारत आज की तारीख में G20 की अध्यक्षता कर रहा है. पूर्व मंत्री ने काग्रेस को इंदिरा गांधी शासन काल की याद दिलाते हुए बीबीसी पर की गयी कार्यवाही पर सवाल पूछे. साथ ही कांग्रेस के नेताओं को भारत का कानून और संविधान में बने एक्ट को पढ़ने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details