बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने की दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने की मांग - दरभंगा लेटेस्ट न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रुप में विकसित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर यहां पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाता है तो विदेशों में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. अंतर्राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मांग
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मांग

By

Published : Dec 24, 2020, 11:15 AM IST

दरभंगा: सीएम नीतीश कुमार के बाद भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रुप में विकसित किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाने के बाद उत्तर बिहार का आर्थिक विकास तेजी से होगा. इसके साथ ही विदेशों में रहने वाले लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मो. अली अशरफ ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने के साथ ही इसका रनवे भी सबसे लंबा है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से उन्होंने अपील किया है कि इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाए.अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से फायदा यह होगा कि यह जगह रामायण सर्किट में आता है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यहां से सीतामढ़ी की दूरी बहुत कम है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विदेशों में रहने वाले लोगों को होगी सुविधा
उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार की बड़ी संख्या में लोग उमरा और हज के लिए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के बाद इसे हज टर्मिनल भी बनाया जा सकता है. साथ ही गल्फ, यूरोप और अमेरिका सहित अन्य देशों के अंदर उत्तर बिहार के लाखों की संख्या में लोग रहते हैं. अगर यहां पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाता है तो विदेशों में रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. जिससे यह इलाका भी काफी तेजी से विकसित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details