बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Airport: 'दरभंगा एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित किया जाए', अली अशरफ फातमी की बड़ी मांग - declare darbhanga airport as international airport

पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दरभंगा का टिकट पटना से भी अधिक महंगा है. इसकी वजह फ्लाइट की संख्या कम होना है. लिहाजा केंद्र सरकार और नागर विमानन मंत्रालय को इस मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी
पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी

By

Published : May 6, 2023, 6:55 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी

दरभंगा: जेडीयू नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने केंद्र सरकार से दरभंगा एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांगकरते हुए कहा कि एयरपोर्ट के विकास को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय पहले कहता था कि बिहार सरकार जमीन नहीं उपलब्ध करवा रही है, इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य आगे नहीं बढ़ रहा है लेकिन अब तो बिहार सरकार ने जमीन भी दे दी है तो फिर देर किस बात की.

ये भी पढ़ें:Darbhanga Airport : दरभंगा का हवाई टिकट काफी महंगा, संजय झा बोले- कैसे हवाई चप्पल वाले करेंगे सफर

दरभंगा एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित करने की मांग:मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि कभी कहते हैं अब टेंडर होगा तब टेंडर होगा लेकिन कुछ नहीं हो रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां रनवे की भी कमी है. कोहरे की वजह से फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पाती है. हमारी मांग है कि दरभंगा एयरपोर्ट को जल्द से जल्द अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाए. साथ ही वहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक डेवलप किया जाए. फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाए. स्पाइस जेट के अलावे और अन्य एयरलाइन्स की संख्या बढ़ाई जाए.

"हमारी डिमांड है कि जल्द से जल्द दरभंगा को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिया जाए. टर्मिनल का कंस्ट्रक्शन शुरू हो जाए. रात में भी उतरने की सुविधा हो. जहाजों की सुविधा बढ़ाई जाए. स्पाइसजेट पर जो डिपेंडेंसी है, उसको कम किया जाए. इसके लिए और भी फ्लाइट की डायरेक्ट सर्विस शुरू किया जाए ताकि टिकट का दाम घटे"- मो. अली अशरफ फातमी, पूर्व केंद्रीय मंत्री

2020 में शुरू हुई थी हवाई सेवा:गौरतलब हो कि उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट का परिचालन 2020 में शुरू हुईं थी, जो कम सुविधा रहने के बावजूद करीब 14 लाख यात्रियों को सफर करवाने में कामयाब रही है. जो देशभर में जितने भी उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट संचालित है, उसमें यात्री आवागमन के मामले में सर्वोच्च स्थान भी प्राप्त कर चुका है. दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जहां प्रति वर्ष लाखों लोग हवाई सफर करते हैं. कमाई के लिहाज से भी कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. अगर इस एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बना दिया जाएगा तो इस क्षेत्र के लोगों यहां से देश-विदेश का सफर आसान हो जाएगा. साथ ही हज जानेवाले लोगों के लिए काफी सुविधा होगी. इससे न सिर्फ उत्तर बिहार के लोग लाभान्वित होंगे, बल्कि नेपाल कई जिलों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details