बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अटल जी का सदैव ऋणी रहेगा मिथिला वासी', मधुबनी में सुशासन दिवस के रूप में मनी पूर्व पीएम की जयंती - मधुबनी में सुशासन दिवस

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: मधुबनी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई. इस दौरान भाजपा के नेताओं ने अटल जी के मार्गदर्शन पर चलने का निर्णय लिया. पढ़ें पूरी खबर.

मधुबनी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनी
मधुबनी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 10:06 PM IST

पूर्व मंत्री सह झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा

मधुबनीःबिहार के दरभंगा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में जयंती मना रही है. इस अवसर पर झंझारपुर विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा झंझारपुर पहुंचे. पार्टी कार्यालय में उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर अटल जी को नमन किया. उन्होंने इस मौके पर बताया पूरे देश में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है.

मिथिला वासियों के लिए विशेष योगदानः विधायक ने कहा कि वाजपेई जी की जब पहली बार सरकार बनी थी, उसी समय से गुड गवर्नेंस की चर्चा होने लगी थी. उन्होंने भारत की सुरक्षा व्यवस्था, गरीब कल्याणकारी योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर, विश्व नीति, आदि पर विशेष रूप से काम किया. पूरे देश में व्यापक रूप से कार्य किया गया. उन्होंने खासकर मिथिला वासियों के लिए विशेष योगदान दिया. मिथिला वासी सदेव उनका ऋणी रहेगा. वाजपेई जी ने मैथिली भाषा को अस्टम सूची में शामिल किया और ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर परियोजना के तहत NH57 की नीव रखी.

"भारत की सुरक्षा व्यवस्था, गरीब कल्याणकारी योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर, विश्व नीति पर अटल बिहारी वाजपेयी ने काम किया. खासकर मिथिला वासियों के लिए विशेष योगदान दिया. वाजपेई जी ने मैथिली भाषा को अस्टम सूची में शामिल किया. मिथिला वासी सदेव उनका ऋणी रहेगा."-नीतीश मिश्रा, झंझारपुर विधायक

पीएम चला रहे दो योजनाः विधायक ने बताया कि भारत सरकार के दो महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य आरोग्य और आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें विशेष कैंप लगाया गया है. बिहार में लाभार्थी की अनुपात में बहुत कम लोगों के पास कार्ड है. पूरे बिहार में करीब 6 करोड़ लोग इसमें शामिल हैं. मात्र एक करोड़ लोग के पास कार्ड नहीं है. गरीब तक इसका लाभ पहुंच सके इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है.

आयुष्मान भारत के तहत बन रहे कार्डः विधायक ने बताया कि पूरे राज्य में कॉमन सर्विस सेंटर चलाया जा रहा है. विशेष कर झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आरोग्य योजना व विश्वकर्मा योजना के तहत कार्ड बनाए जा रहे हैं. आर्थिक सहायता लोगों को मिल सके, इसके लिए विश्वकर्म योजना में लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है. दोनों योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है.

यह भी पढ़ेंः'दिल में बिहार था और नाम में बिहारी', BJP नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details