दरभंगा: कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन (Former MP Ranjit Ranjan) ने कुशेश्वरस्थान (By-Election In kusheshwarsthan) और तारापुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजद पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने नेता तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेताओं के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव में राजद और कांग्रेस के बीच फ्रेंडली फाइट हो रही है. वहीं, कुशेश्वरस्थान में राजद नेता तेज प्रताप यादव के कांग्रेस के समर्थन की घोषणा का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें:'नीतीश कुमार हैं कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए जिम्मेदार..', तेजस्वी ने लगाए कई गंभीर आरोप
कुशेश्वरस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने पहुंची पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि दोस्त-दोस्त चुनाव के पहले ठीक लगता है. राजद ने दोस्त बनकर पीठ में छुरा घोंप दिया और अब वे कह रहे हैं कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में राजद और कांग्रेस के बीच फ्रेंडली फाइट हो रही है. उन्होंने कहा कि यह कैसी फ्रेंडली फाइट है. अगर राजद इसे फ्रेंडली फाइट बता रही है, तो उसे दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से कहना चाहिए कि वे कांग्रेस के दोस्त हैं और लोग कांग्रेस को वोट करें, राजद को नहीं.