दरभंगा: कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और शराबबंदी की असफलता को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. बता दें कि कीर्ति आजाद दरभंगा से तीन बार भाजपा सांसद रह चुके हैं.
कीर्ति आजाद ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, शराबबंदी को बताया दिखावा - बिहार में गिरती कानून व्यवस्था
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शराबबंदी महज दिखावा है. दूसरे राज्यों से तस्करी होकर शराब यहां पहुंच रही है. पुलिस को शराब की धर-पकड़ में लगा दिया गया है. उसकी आड़ में उगाही-वसूली हो रही है.
'शराबबंदी महज दिखावा है'
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से हत्या, दुष्कर्म समेत अन्य तरह के अपराध का ग्राफ बढ़ा है. उससे नीतीश सरकार की नाकामयाबी साफ दिखती है. उन्होंने कहा कि यहां शराबबंदी महज दिखावा है. दूसरे राज्यों से तस्करी होकर शराब यहां पहुंच रही है. पुलिस को शराब की धर-पकड़ में लगा दिया गया है. उसकी आड़ में उगाही-वसूली हो रही है.
'नीतीश के काल को अभूतपूर्व विकास का बताया काल'
कीर्ति आजाद ने वर्ष 2005 से 2010 के समय में सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल को अभूतपूर्व विकास का काल बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता बचाने की जुगत भिड़ाने में नीतीश कुमार को अब प्रदेश के लोगों की चिंता नहीं रह गई है.