दरभंगा:बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous liquor) को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर है. इस बीच हायाघाट के पूर्व विधायक और आरजेडी नेता अमरनाथ गामी (Amarnath Gami) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इन मौतों के लिए सीधे-सीधे राज्य सरकार जिम्मेदार है. लिहाजा ऐसे मामले में हर किसी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी के बीच सरकार को पप्पू का सुझाव, 'ज्यादा टैक्स लेकर विदेशी शराब को शुरू करें'
अमरनाथ गामी ने कहा कि अगर शराब से मौत के मामले में थानेदार और पुलिस के वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून रहने के बावजूद हो रही मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए और अदालत को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.