पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्र पर कसा तंज दरभंगा:बिहार के दरभंगा में बिहार सरकारके पूर्व श्रम संसाधन विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश मिश्रा (Former Minister Jeevesh Mishra) ने नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां एक पुरानी कहावत है कि रजिया फंस गई गुंडों में. मुख्यमंत्री की हालत अब समाधान यात्रा की नहीं है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम यात्रा कर रहे हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनको सुखी और स्वस्थ रखें. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि कभी इधर से कभी उधर से, कभी यहां कभी वहां करते-करते मुख्यमंत्री जी ने अपनी विश्वसनीयता बिहार में जनता के बीच में खो दिया है.
ये भी पढ़ें-'समाधान यात्रा' में CM के साथ शामिल हुए तेजस्वी, बोले नीतीश- 'फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट केंद्र को भेजेंगे'
'इस समय जिस दल के साथ मिलकर नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं, वो खुद अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं. हम समझते हैं कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह अंतिम राजनीति की यात्रा हो रही है. यह उनका समाधान यात्रा कैसे हो सकती है. अपनी यात्रा में किसानों से नहीं मिलेंगे, पास हुए छात्रों की बात नहीं सुनेंगे, बिहार के नौजवानों से नहीं मिलेंगे, रसोई दीदी से नहीं मिलेंगे, आशा बहनों से नहीं मिलेंगे. तो उनकी यह यात्रा समाधान यात्रा कैसे हो सकती है.तो सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसका समाधान करने निकले हैं.'- जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री
जीवेश मिश्रा ने CM की समाधान यात्रा पर कसा तंज :पूर्व मंत्री बिहार सरकार जीवेश मिश्रा ने समाधान यात्रा पर तंज कसते (Jeevesh Mishra Taunt CM Nitish Kumar) हुए कहा कि हमे तो लगता है कि वो अपनी सत्ता का समाधान करने निकले हैं. इस समाधान यात्रा के बहाने बिहार की जनता को ठग रहे हैं. अब बिहार की जनता ठगाने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को भी पता है कि ये जिस डाल पर बैठेंगे, कुछ ना कुछ गड़बड़ ही करके आएंगे. जिसका परिणाम बिहार के तीन उपचुनाव में देखने को मिला.
जीवेश मिश्रा ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला : बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तीन सीट में से दो चुनाव जीतकर बढ़त बना ली और नीतीश जी के कारण ही गोपालगंज में उनकी हार हो गई. यह तेजस्वी यादव को पता है. अगर कुढ़नी में नीतीश कुमार खुद प्रचार के लिए नहीं आए होते तो परिणाम कुछ और होता. आगे कहा कि नीतीश कुमार अब जिनके सथ जाएंगे, उनका बिहार में डूबना तय है. यह बात लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी समझ चुके हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बहुत जल्द तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को बाय-बाय कहने वाले हैं.