बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बीजेपी धर्म के नाम पर मुल्क को बांटना चाहती है'.. बोले JDU नेता अली अशरफ फातमी

जेडीयू नेता मो.अली अशरफ फातमी (Former JDU minister Ali Ashraf Fatmi ) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुस्लिम आरक्षण हटाने वाले बयान पर पलटवार किया है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. एक ओर सत्ता पक्ष लोकसभा चुनाव से पूर्व अधिक से अधिक राज्यों में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहती है तो वहीं, दूसरे विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी पार्टियों को पटखनी देने की फिराक में लगी हुई है. मुद्दों से वार और उसपर फिर पलटवार लगातार जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : Apr 26, 2023, 8:42 PM IST

जेडीयू नेता अली अशरफ फातमी का अमित शाह पर पलटवार
जेडीयू नेता अली अशरफ फातमी का अमित शाह पर पलटवार

जेडीयू नेता अली अशरफ फातमी का अमित शाह पर पलटवार

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुस्लिम आरक्षण हटानेवाले बयान पर पलटवार (Ali Ashraf Fatmi counter attack on Amit Shah) करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी से, उनके होम मिनिस्टर से और केंद्र की सरकार से ऐसे ही एलनात सुनते रहिए. एक ओर उनके प्रधानमंत्री कहते हैं कि सबका साथ सबका और सबका विश्वास.वहीं दूसरी ओर उनके लोग हिंदुस्तान में मुस्लिम आरक्षण जो कुछ राज्यों में मिले हुए हैं. उन्हें हटाना चाहती है. इसे ही तो कहते है विश्वास जीतना.

ये भी पढ़ेंः Muslim Population: 'गिरिराज की दिमागी हालत ठीक नहीं, ऊटपटांग बोलकर बने हैं मंत्री'- फातमी

धर्म के नाम पर समाज को बांटने का आरोपः फातमी ने कहा कि बीजेपी कुछ नहीं करना चाहती है. सिर्फ धर्म के नाम पर मुल्क को बांटना चाहती है और हुकूमत करना चाहती है. ये अब चलनेवाला नहीं है. देश की जनता सब देख रही है, वो क्या बोल रहे हैं और क्या करना चाहते हैं. साथ ही, फातमी ने बीजेपी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि आपको अगर काम करना है, तो मुल्क की तरक्की के लिए कीजिए. बिजली, पानी और नौकरी के लिए कीजिए. मुल्क के अंदर बेरोजगारी और महंगाई के लिए कीजिए, सरहद को महफूज रखिए. देश के अंदर भाईचारा कायम रहे, इसके लिए काम करना चाहिए.

"भारतीय जनता पार्टी से, उनके होम मिनिस्टर से और केंद्र की सरकार से ऐसे ही एलनात सुनते रहिए. एक ओर उनके प्रधानमंत्री कहते हैं कि सबका साथ सबका और सबका विश्वास.वहीं दूसरी ओर उनके लोग हिंदुस्तान में मुस्लिम आरक्षण जो कुछ राज्यों में मिले हुए हैं. उन्हें हटाना चाहती है. जेपी कुछ नहीं करना चाहती है. सिर्फ धर्म के नाम पर मुल्क को बांटना चाहती है और हुकूमत करना चाहती है"- मो. अली शरफ फातमी, पूर्व मंत्री

तमिलनाडु में अमित शाह ने दिया था बयानःपूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी जनसरोकार के मुद्दों को गौण कर फालतू की बातों में लोगों को उलझाकर रखना चाहती है और मुल्क के मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहती है. बता दें कि, तमिलनाडु में एक चुनावी सभा के दौरान अमित शाह ने वहां लागू किए गये मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने इसे गैर संवैधानिक करार दिया था. इसके बाद से एंटी बीजेपी दलों में खलबली मच गई है. AIMIM के मुखिया ने भी इसपर पलटवार किया है और अब बिहार से भी वार होना शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details