बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: छपरा क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागा विदेशी नागरिक गिरफ्तार, लोगों की लगी भीड़ - victor arrested in darbhanga

रविवार को दरभंगा में छपरा क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान विक्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

Foreign citizen escaped from Quarantine Center
Foreign citizen escaped from Quarantine Center

By

Published : May 25, 2020, 12:27 AM IST

Updated : May 28, 2020, 12:01 AM IST

दरभंगा: छपरा सदर अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे एक विदेशी नागरिक को दरभंगा की सिमरी थाना पुलिस ने एमएच 57 से गिरफ्तार कर लिया. हंगरी का विक्टर जीचो नामक ये व्यक्ति अपनी साइकिल से दार्जिलिंग जाने के लिए एनएच से गुजर रहा था.

लोगों की लगी भीड़
विक्टर को जब पुलिस ने पकड़ा, तो उसे देखने वालों की भाड़ी भीड़ लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए विक्टर को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

विदेशी नागरिक को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

विश्व भ्रमण पर निकले थे विक्टर
बता दें विक्टर साइकिल से विश्व भ्रमण पर निकले थे. भारत में छपरा पहुंचते ही लॉक डाउन शुरू हो गया. उसके बाद से वो छपरा में ही फंस गए. वहां उसे सदर अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया था. जहां से रविवार की सुबह वह बिना किसी को बताए अपनी साइकिल से भाग निकले.

देखें पूरी रिपोर्ट

दरभंगा पुलिस ने दी सूचना
छपरा के बाद वो मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा से गुजर रहे थे और दार्जिलिंग के लिए निकले थे. वहीं छपरा पुलिस भी उसकी खोज में निकली थी. जिसके बाद दरभंगा पुलिस ने छपरा पुलिस को इसकी सूचना दी. छपरा की सीआइटी टीम जब दरभंगा पहुंची, तो विक्टर को उसके हवाले कर दिया गया. जहां से सीआइटी की टीम उसे फिर से छपरा लेकर चली गई. इस मामले में दरभंगा पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

Last Updated : May 28, 2020, 12:01 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details