दरभंगा: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय के सामने दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. जिसके देखते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज में प्रतिदिन सुबह-शाम गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. वहीं शनिवार को प्रशासन के माध्यम से चलाये जा रहे सामुदायिक किचन में 500 लोगों को खाना खिलाया गया.
इसे भी पढ़ें:जमुई: नवयुवक संघ ने फिर शुरू किया लंगर, लॉकडाउन में गरीबों को मिल रही राहत
सामुदायिक किचन में 500 लोगों को खिलाया गया खाना
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के माध्यम से बेसहारा लोगों को प्रतिदिन सुबह-शाम खाना खिलाने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. जिसमें नगर आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) और एक गैर सरकारी संस्था रोटी क्लब को शामिल किया गया है. खाना बनवाने का कार्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) के माध्यम से किया जा रहा है. साथ ही खाना का वितरण रोटी क्लब के माध्यम से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना: दानापुर में सामुदायिक किचन की शुरूआत, 208 गरीबों ने खाया खाना
वाहन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा भोजन
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी असहाय और बेसहारा लोगों को जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त अन्य स्थलों तक वाहन के माध्यम से खाना पहुंचाया जा रहा है. जिससे इस महामारी के दौरान कोई भूखा ना रहे. वहीं जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान किसी बेसहारा के माध्यम से रेडीमेड भोजन की मांग की जाती है, तो उसे उपलब्ध कराया जाए.