दरभंगा: जिले में लॉक डाउन को लेकर किए गए सख्ती का असर गांव के किसानों पर पड़ रहा है. इन दिनों किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. जहां एक तरफ कोरोना का खौफ है तो, वहीं दूसरी और प्राकृतिक बेरुखी भी सामने आ रही है. अभी गेहूं की फसल जैसे तैसे करके दवनी की ही थी कि तेज हवा और बारिश की बूंदों ने भूसा को भिंगा दिया और उसे बर्बाद कर दिया. मजदूर और गाड़ी नहीं मिलने की वजह से भूसा खेत में सड़ रहे हैं.
दरभंगा: Lockdown में वाहन नहीं मिलने के कारण खेत में सड़ रहा भूसा, किसान परेशान - coronavirus latest update
दरभंगा में लॉक डाउन की वजह से किसान काफी परेशान हैं. वाहन नहीं मिलने के कारण खेतों में पड़े गेहूं के भूसे बर्बाद हो रहे हैं.
भूसा की वजह से किसान परेशान
खेतों में पड़े भूसा को लेकर किसान काफी परेशान हैं. मवेशी पूरे साल क्या खाएंगे, इसकी चिंता किसानों को दिन-रात सता रही है. जैसे-तैसे कर्ज लेकर की गई खेती बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसान अपने परिवार और मवेशियों का जीवन यापन चलाने को लेकर भी काफी चिंतित हैं. किसानों को अब सिर्फ एक मात्र सरकार की ओर से दी जाने वाली मुआवजे का ही सहारा है.
गेहूं की फसल बर्बाद
हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के मह्नोली गांव के किसानों ने बताया कि पहले तो बारिश की वजह से खेतों में लगे गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. इसके बाद इस लॉक डाउन की वजह से खेतों में पड़े गेहूं के भूसे को लाने के लिए ना कोई वाहन मिल रही है और ना ही कोई मजदूर जाने को तैयार है.