दरभंगा:बिहार के दरभंगाशहर के लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में दुर्लभ फूलों-पौधों और कैक्टस की दुनिया सजी है. नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी (North Bihar Horticulture Society) की 29वीं पुष्प प्रदर्शनी का शनिवार को दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा, विधान पार्षद अर्जुन सहनी और हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. यह पुष्प प्रदर्शनी शनिवार और रविवार यानी 25 और 26 दिसंबर तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी.
यह भी पढ़ें -मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल में आकर्षण का केंद्र है माता सीता पर मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में ढाई सौ प्रकार के फूलों पौधों और कैक्टस को प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों की पर्यावरण पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इस पुष्प प्रदर्शनी में आकर्षक पौधों को किंग ऑफ द शो, क्वीन ऑफ द शो, प्रिंसेस ऑफ द शो और प्रिंस ऑफ द शो का पुरस्कार दिया जाएगा. प्रदर्शनी को देखने के लिए दरभंगा समेत आसपास के कई जिलों के लोग पहुंच रहे हैं.
स्थानीय ऋतिका ने कहा कि उसे यहां आकर काफी खुशी मिल रही है. यहां कई तरह के फूल पौधे देखने को मिल रहे हैं. उसने कहा कि यहां से यह सीख मिल रही है कि हम सारे लोग अपने आसपास पेड़-पौधे लगाएं और पर्यावरण को शुद्ध बनाएं. वहीं, स्थानीय शेफाली पाठक ने कहा कि वे 2 साल के बाद इस पुष्प प्रदर्शनी में आई हैं. इसके पहले वे हर साल यहां फूलों-पौधों की दुनिया देखने आती रही हैं. उन्हें यहां आना काफी अच्छा लगता है. यहां आकर काफी सुकून मिलता है. उन्होंने कहा कि यहां से हमें यही सीख मिलती है कि हम सभी लोग पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध रखें.