दरभंगा : जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इलाके में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार जिले में वर्ष 1987-88 में आई बाढ़ के बाद इतनी प्रलयंकारी बाढ़ देखने को मिल रही है. आलम ये है कि लंबे समय से घर में पानी जमा होने के कारण घरों में रखे सभी सामान खराब हो रहे हैं. साथ ही पानी जमा होने के कारण बीमारी पनपने का भी लगातार खतरा बना हुआ है.
दरभंगा शहर में घुसा बाढ़ का पानी, स्थानीय लोगों की बढ़ी मुश्किलें - News of Bihar
बाढ़ पीड़ित शशि रंजन कुमार ने बताया कि कई ईंटों के ऊपर चौकी रखकर उस पर जगत बनाकर हम लोगों ने सुरक्षा दृष्टिकोण से सामान रखा था लेकिन बाढ़ का पानी अब हमारे सभी सामानों को भी बर्बाद कर रहा है. शशि रंजन ने बताया कि मेरी गाड़ी ऊंची जगह पर गाड़ी खड़ी थी जो अब पानी में पूरी तरह से डूबकर खराब हो गई है.
स्थानीय रामस्वार्थ सिंह ने बताया कि हम लोगों को बिल्कुल भी अनुमान नहीं था कि इस बार बाढ़ का पानी कहर बरपाएगा. हालांकि, हम लोगों ने बाढ़ की पूर्व तैयारियां कर रखी थीं. घरों में रखे सारे सामानों को अपने हिसाब से ऊंचा कर दिया था. लेकिन फिर भी बाढ़ का पानी धीरे-धीरे सभी चीजों को बर्बाद कर रही है. कई लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले चुके हैं. सभी परिवार के एक सदस्य अपने घरों की रखवाली में लगे हुए हैं.
'पानी में डूबकर गाड़ी हुई खराब'
वहीं एक अन्य बाढ़ पीड़ित शशि रंजन कुमार ने बताया कि कई ईंटों के ऊपर चौकी रखकर उस पर जगह बनाकर हम लोगों ने सुरक्षा दृष्टिकोण से सामान रखा था लेकिन बाढ़ का पानी अब हमारे सभी सामानों को भी बर्बाद कर रहा है. शशि रंजन ने बताया कि मेरी गाड़ी ऊंची जगह पर गाड़ी खड़ी थी जो अब पानी में पूरी तरह से डूबकर खराब हो गई है.