बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों ने की पन्नी और नाव उपलब्ध कराने की मांग - गांव में घुसा बाढ़ का पानी

बागमती नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इस प्रखंड क्षेत्र की एक तरफ जहां बागमती नदी है तो दूसरी तरफ खीरोइ नदी गुजरती है. जिस वजह से स्थिति और भयावह हो जाती है.

Flood_w
Flood_w

By

Published : Jul 19, 2020, 8:29 AM IST

दरभंगाःजिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पुअरीया मखनाही गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण गांव में रह रहे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. इस गांव के लोग गांव से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली खरंजानुमा सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है और सभी लोगों को इन्हीं बाढ़ के पानी से होकर आए दिन गुजरने को मजबूर हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

गांव में घुसा बाढ़ का पानी
बागमती नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बताएं कि हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र पहले से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है. इस प्रखंड क्षेत्र के एक तरफ जहां बागमती नदी तो दूसरी तरफ खीरोइ नदी गुजरती है. हालांकि खीरोइ नदी अपने विकराल रूप में नहीं आई है. जिससे आसपास के लोग राहत की सांस ले रहे थे. लेकिन दूसरी ओर से बागमती नदी का विकराल रूप उन लोगों के लिए आफत बनकर टूट पड़ी है.

गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

पन्नी और नाव उपलब्ध कराने की मांग
वहीं, स्थानीय बाढ़ पीड़ित अंकेश कुमार पासवान, लक्ष्मण पासवान और सरिया देवी ने प्रखंड प्रशासन और सरकार से सबसे पहले नाव की व्यवस्था और सिर के ऊपर पन्नी डालने की व्यवस्था कराने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जो भी यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं या फिर वह मुखिया हो, सरपंच हो या फिर जिलापार्षद अब तक किसी की ओर से ना ही हाल-चाल लेने कोई आया है और ना किसी प्रकार की कोई राहत सामग्री दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details