दरभंगा: शहर के निचले इलाकों में तबाही मचाने के बाद बाढ़ का पानी अब शहर में प्रवेश कर चुका है. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी स्थित फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के गोदाम परिसर में दो फीट पानी बह रहा है. ये पानी तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ का पानी गोदाम में प्रवेश करने से हजारों टन अनाज खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
अनाज भींगकर हो सकता है खराब
बाढ़ की स्थिति देखकर एफसीआई के डिवीजनल मैनेजर ने इसको लेकर डीएम से मदद मांगी है. उन्होंने स्टेट फूड कॉर्पोरेशन से जल्द उनका स्टॉक खाली करने का भी अनुरोध किया है. बता दें कि इस गोदाम में बाढ़ राहत से लेकर विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का अनाज रखा गया है. अगर ये भींग कर खराब होता है तो बड़ा नुकसान होगा.
एफसीआई गोदाम परिसर में बाढ़ का पानी मजदूरों को हो रही दिक्कतें
स्थानीय अंकित मिश्रा ने बताया कि उनका घर एफसीआई गोदाम के बगल में है. गोदाम के साथ-साथ उनके मकान में भी पानी घुस गया है. उन्होंने कहा कि गोदाम कैंपस डूब रहा है. यहां ट्रकों के आने-जाने और माल लोड-अनलोड करनेवाले मजदूरों को काफी दिक्कत हो रही है. पानी तेजी से बढ़ रहा है. अगर इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो गोदाम का अनाज भींग कर खराब हो जाएगा.
डीएम से मदद की अपील
वहीं एफसीआई के डिवीजनल मैनेजर सुनील कुमार सुमन ने कहा कि एफसीआई को दरभंगा में 2004 के भीषण बाढ़ से निपटने का बुरा अनुभव है. उन्होंने कहा कि इंजीनियर को लगाया गया है ताकि पानी को निकाला जा सके. लेकिन पानी तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा अपने स्तर से उन्होंने ईंट जोड़ कर गोदाम के शटर के पास पानी रोकने का इंतजाम किया है. साथ ही उन्होंने डीएम से भी मदद का आग्रह किया है.
कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी