दरभंगा: बिहार के ज्यादातर इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति (Flood Situation) बनी हुई है. बाढ़ के कहर से लोग घर-बार छोड़कर ऊंचे स्थानों और राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं, गया का कुशेश्वरस्थान थाना (Kusheshwarsthan Police Station) भी तालाब में तब्दील हो गया है. जहां तकरीबन तीन फीट पानी भरा है. जिससे पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गयी है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ से नुकसान का आकलन करने 6 सितंबर को बिहार आएगी केंद्र सरकार की टीम
पुलिस कर्मियों को फाइल और कागजात को सुरक्षित करना मुश्किल हो रहा है. पुलिस कर्मियों के साथ ही फरियादियों और मुजरिमों को भी पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही जहरीले जीव-जन्तु का भी खतरा बना है.
बता दें कि प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में कुशेश्वरस्थान थाना परिसर और भवन का यही स्थिति रहती है और थाना भवन में बाढ़ का पानी घुस जाता है. जिसकी वजह से तीन-चार महीने तक थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.