बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः बाढ़ के कारण लोग हुए बेघर, सरकारी मदद नहीं मिलने से पलायन को मजबूर - इमली घाट

बाढ़ के पानी से निचले इलाकों में स्थित मिट्टी के घर टूटने लगे हैं. जिससे लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से नाव तक की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jul 19, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:30 AM IST

दरभंगाः जिले में बागमती नदी का कहर जारी है. अब तक ग्रामीण इलाकों तक सीमित बाढ़ अब शहर के निचले इलाकों में दस्तक दे चुकी है. बागमती नदी के किनारे बसे दरभंगा नगर निगम की वार्ड संख्या 8, 9, 22 और 23 में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. जिसकी वजह से लोग दहशत में हैं.

पलायन के लिए मजबूर हैं लोग
कच्चे मकान वाले लोगों के घर की मिट्टी कट कर गिर रही है. लोग जरूरी सामान लेकर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मदद के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है, लेकिन अभी तक कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया. जिससे वे लोग पलायन के लिए मजबूर हैं.

देखें रिपोर्ट

बाढ़ के पानी से बढ़ रही परेशानी
वार्ड संख्या 23 वाजितपुर मोहल्ले के मो. मेराज आलम ने कहा कि दिन-प्रतिदिन बागमती का पानी बढ़ रहा है. इस मोहल्ले में करीब 500 लोग हैं. अगर एक प्रोटेक्शन बांध बना दिया जाता तो वे लोग पानी से बच जाते. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से गरीब लोग पहले से मारे जा रहे हैं. कोई देखने नहीं आया. अब बाढ़ के पानी से परेशानी बढ़ रही है, तब भी कोई देखनेवाला नहीं है.

बाढ़ का पानी

शुरू हुआ कटाव
स्थानीय मंजू देवी ने कहा कि उनका घर नदी के किनारे इमली घाट मोहल्ले में है. बाढ़ का पानी तेजी से आ रहा है. उनके घर में कटाव शुरू हो चुका है. इसलिए वे अपने परिवार के साथ जरूरी सामान ठेले पर लाद कर किसी ऊंचे स्थान पर जा रही हैं.

पानी में डूबा घर

नहीं मिल रही कोई मदद

वहीं, स्थानीय श्रवण मंडल ने बताया कि वार्ड संख्या 22 में नदी के किनारे इमलीघाट मोहल्ले के कच्चे मकान गरीब रिक्शा-ठेला चलाने वाले लोगों के हैं. बागमती नदी का पानी ओवरफ्लो हो रहा है. यहां के मकान कट रहे हैं. इसलिए लोग यहां से घर छोड़कर जा रहे हैं. लेकिन अब तक न तो जिला प्रशासन और न ही वार्ड काउंसलर देखने आए हैं. यहां तक कि नाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है.

पलायन कर रहे लोग
Last Updated : Jul 19, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details