बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा बस स्टैंड में घुसा बाढ़ का पानी, डीएम को भेजा गया त्राहिमाम संदेश

दरभंगा जिले में बाढ़ (Flood in Darbhanga) का पानी धीरे-धीरे शहरी इलाकों में प्रवेश कर रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. अब बाढ़ का पानी दरभंगा बस स्टैंड में घुस चुका है. इससे एक ओर जहां बस संचालकों की समस्या बढ़ गयी है, वहीं यात्रियों को भी भारी परेशानी हो रही है.

बस स्टैंड में जमा पानी
बस स्टैंड में जमा पानी

By

Published : Jul 11, 2021, 8:20 AM IST

दरभंगा: नेपाल की तराई में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से दरभंगा में नदियां उफान पर हैं. इसकी वजह से जिले के कई प्रखंडों समेत शहर में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है. शनिवार को दरभंगा बस स्टैंड में भी बाढ़ (Flood in Darbhanga) का पानी प्रवेश कर गया. इसकी वजह से यहां बसों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. यहां पानी अभी बढ़ रहा है और अगर इसी गति से बढ़ता है तो आने वाले दिनों में बसों का परिचालन ठप हो सकता है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा के कोठिया में बांध टूटा, बड़ी आबादी प्रभावित, बस स्टैंड और हवाई अड्डे पर भी खतरा

इस परिस्थिति को लेकर बस संचालकों ने दरभंगा के डीएम को त्राहिमाम संदेश भेजा है. बस संचालकों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने अब तक एहतियातन कोई कदम नहीं उठाया है. पानी जमा होने के कारण बस संचालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

एक बस संचालक मोहम्मद नजीर ने कहा कि बाढ़ के पानी से बसों के आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. गड्ढे में फंसकर बसें खराब हो रही हैं. इसका खामियाजा बस संचालकों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बस स्टैंड पर पहले से ही सुविधाओं का घोर अभाव है. कई प्रशासन से अनुरोध किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मोहम्मद नजीर ने कहा कि इस परिस्थिति के बावजूद बस संचालकों से 30 रुपये रोजाना वसूले जा रहे हैं. उन्होंने बस स्टैंड पर यात्रियों और बस संचालकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग की. साथ ही बाढ़ के समय में बसों के संचालन का इंतजाम करने का अनुरोध किया.

देखें रिपोर्ट

एक ट्रैवल्स ओनर ईश्वर दयाल सिंह ने कहा कि बस स्टैंड पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से न सिर्फ यात्रियों बल्कि बस संचालकों को भी काफी परेशानी हो रही है. दरभंगा बस स्टैंड पर सुविधाओं का अभाव है. इसके बावजूद यहां से बसों का संचालन हो रहा है. उन्होंने कहा दरभंगा के डीएम से इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई गई थी. डीएम को फोन करके बस स्टैंड में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना दी गई थी लेकिन वहां से कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में बसों का परिचालन बंद करने की नौबत आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details