दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के सिनुवारा पंचायत के लगभग सभी गांवों में बागमती नदी का पानी प्रवेश कर गया है. इससे स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों से पलायन कर उंचे स्थान की तलाश में निकल रहे हैं. वहीं कई लोग घर में ही किसी जुगाड़ के सहारे इस मुसीबत से जूझ रहे हैं.
दरभंगा: कई गांवों में घुसा बागमती का पानी, प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे बाढ़ पीड़ित
हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के सिनुवारा पंचायत के लगभग सभी गांवों में बागमती नदी का पानी प्रवेश कर गया है. लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
लोगों को अपने पशुओं को लेकर भी कई समस्याएं सामने आ रही है. पूरा इलाका जलमग्न होने के कारण मवेशियों के लिए चारे की भारी समस्या हो रही है. साथ ही इन्हें सुरक्षित स्थानों में ले जाने को लेकर काफी समस्या हो रही है. फिलहाल लोग सिरनिया बांध की ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं कई बाढ़ पीड़ित मवेशियों के साथ अपना डेरा डाल रहे हैं.
नहीं मिली जिला प्रशासन से कोई मदद
सिनुवारा पंचायत के सरपंच नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गांव में अभी तक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. साथ ही अभी तक नाव की व्यवस्था भी नहीं कराई गई है. उन्होंने जिला प्रशासन से पशुओं को चारा के साथ गांव में मेडिकल सहायता और नाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.