बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों का छलका दर्द- 'एक ही समय मिलता है खाना, वह भी खाने लायक नहीं' - पंचायत के खिलाफ नारेबाजी

सिनुवारा पंचायत के हिछौल गांव के बाढ़ पीड़ितों ने गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने के कारण प्रखंड और पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की. गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ित काफी आक्रोशित हैं.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jul 27, 2020, 10:33 PM IST

दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी सामुदायिक कीचेन की शुरुआत नहीं की गई है. साथ ही जहां शुरू की भी गई है वहां गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ित काफी आक्रोशित हैं.

जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सिनुवारा पंचायत के हिछौल गांव के बाढ़ पीड़ितों ने गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने के कारण प्रखंड और पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन में एक बार खाना मिलता है. वह भी खाने लायक नहीं होता है. वहीं बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि बारिश से बचने के लिए अभी तक प्लास्टिक भी नहीं मिला है.

आश्वासन के बाद भी स्थिति नहीं बदली
वहीं स्थानीय सरपंच नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इसकी सूचना एमडीएम प्रभारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी गई है. उन्होंने आश्वासन दिया था की सब कुछ ठीक हो जाएगा. इसके बावजूद भी अब तक कुछ भी ठीक नहीं हुआ है. भोजन खाने लायक नहीं रहता है. वहीं हिछौल प्रधानाध्यापक ने बाढ़ पीड़ितों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग खाना बनाने ही नहीं देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details