दरभंगा:बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. जिले के मनियारी, सिमरा, नेहालपुर, शहबाजपुर में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिला है. इस कारण पीड़ितों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. आक्रोशित लोगों ने पॉलीथिन शीट नहीं दिए पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को भाकपा माले ने सर्मथन किया.
दरभंगा: बाढ़ पीड़ितों ने किया NH-57 जाम, BDO ने दिया मदद का भरोसा - flood in darbhanga
बाढ़ पीड़ितों ने भाकपा(माले) के बैनर तले एनएच 57 को मब्बी के पास घंटों जाम किया. इस कारण सड़क आवागमन बाधित हो गया. वहीं, बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की मांग की है.
बाढ़ पीड़ित विस्थापितों ने भाकपा(माले) पश्चमी एरिया कमिटी के बैनर तले एनएच 57 को मब्बी के पास घंटों जाम किया. इस काणर यातायात प्रभावित रहा. भाकपा माले नेता सह मनरेगा मजदूर सभा जिला अध्यक्ष पप्पू पासवान ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ राज्य सरकार व जिला प्रशासन भेदभाव नीति अपनाने का काम कर रही है. बाढ़ राहत के नाम पर सरकार खानापूर्ति कर रही है. राहत, कम्युनिटी किचेन, पॉलीथिन, नाव, चलंत शौचालय, पशु चारा की सुविधा बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रहा है. वहीं, बहादुरपुर सीओ व बीडीओ से लिखित समझौता के बाद जाम समाप्त हुआ.
बिहार में बाढ़
बता दें कि दंरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. कमला, बलान, बागमती व कोसी नदी के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण जिले के 15 प्रखंड के कुल 220 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं, जिनमें 167 पंचायत पूर्णत और 53 पंचायत अंशिक रुप से प्रभावित हैं.