दरभंगाःजिले के तारडीह प्रखंड के लोग 5 दिनों से भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. पांचवें दिन गुरुवार को उन तक राहत सामग्री तो पहुंची. लेकिन राहत के लिए भीड़ देख कर महथौर पंचायत के मुखिया बाढ़ पीड़ितों पर ही भड़क गए. उन्होंने एक पीड़ित की पिटाई तक कर दी. इससे नाराज बाढ़ पीड़ितों ने सीओ से मुखिया की शिकायत की.
कई दिनों से भूखा था बाढ़ पीड़ित
महथौर के बाढ़ पीड़ित रमेश सिंह ने बताया कि उनका घर सामान सब बाढ़ में बह गया है. कई दिनों से भूखे रहना पड़ रहा है. राहत में बांटने के लिये चूड़ा आया था. वही मांगने के लिये मुखिया के पास गए थे. लेकिन भीड़ देख कर मुखिया ने राहत सामग्री बांटने से इंकार कर दिया.