दरभंगा: इन दिनों बिहार में लगातार नदियों का जलस्तर(water level of rivers) बढ़ रहा है. दरभंगा में भी तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. नदियों के उफान में आते ही निचले इलाकों में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. प्रखंड के अम्मा, बहपत्ती, छतौना, काली, डीहलाही, नरदरिया और पोअरिया गांव के खेतों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में नदियों का रौद्र रूप: कई जिलों में घुसा पानी, कहीं नदी में समाए घर..तो कहीं लोग खुद तोड़ रहे आशियाना
नदियों का जलस्तर बढ़ा:बढ़ते जलस्तर के कारण बहपत्ती जाने वाली सड़क में बने पुलिया पर प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग होने की संभावना है. बाढ़ की आशंका से यहां के लोग सहमे हुए हैं. इस प्रखंड की सभी 14 पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित हो जाती है. बाढ़ के समय में यहां के लोगों को खाने पीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि मवेशियों के सामने सूखा चारा की भी किल्लत हो जाती है.