बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड में बाढ़ की आशंका, टूट जाएंगे कई गांव से संपर्क

जिले के 10 गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमान नगर से जोड़ने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इस सड़क के टूटने से कई गांव के लोगों की जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jul 15, 2020, 2:26 PM IST

दरभंगा: जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के हरचंदा से काली, दिलाही सड़क मार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर है, जिससे हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी चारों तरफ फैल गया है. आसपास के गांव में घुसे इससे पहले लोग सुरक्षित स्थानों के तलाश में जुट गए हैं. प्रखंड क्षेत्र के अंबेडकर नगर से दिलाही वाली सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ चुका है, जिससे लोगों को आवागमन में अभी से ही परेशानी हो रही है.

हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र से बागमती नदी और खिरोई नदी बहती है. दोनों ही नदियां उफान पर है, जिससे प्रखंड क्षेत्र में भीषण बाढ़ आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी खिरोई नदी का जलस्तर अपने विकराल रूप में नहीं आया है. फिलहाल बागमती नदी का पानी प्रखंड क्षेत्र के चारों तरफ धीरे-धीरे फैल रहा है. लगातार हो रही बारिश से जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इससे प्रखंड क्षेत्र के कई सड़कों पर बाढ़ का पानी बहने लगा है.

बाढ़ की आशंका से डरे हुए हैं लोग.

'कई गांव होंगे प्रभावित'
स्थानीय मुखिया राजीव चौधरी ने बताया कि तीन पंचायत के लगभग 10 गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमाननगर से जोड़ने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 1 से 2 दिनों में आस पास के कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा. वहीं, सरकारी स्तर और निजी स्तर से भी अब तक किसी प्रकार का कोई नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. प्रशासन जल्द से जल्द यहां नाव की व्यवस्था करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details