दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बाढ़ का कहर जारी है. नेपाल की तराई क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद वहां से छोड़े गए पानी के कारण कमला-कोसी के साथ ही अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इसका असर कुशेश्वरस्थान पूर्वी और कीरतपुर प्रखंड के निचले इलाके में देखने को मिल रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों का सड़क संपर्क मुख्यालय से टूट गया है और आवागमन का एकमात्र साधन नाव रह गया है.
ये भी पढ़ें : Darbhanga Flood : कमला नदी में उफान.. दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे, पलायन को मजबूर लोग
निचले इलाकों में भर रहा पानी : निचले इलाकों में पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसको लेकर सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन किया जा रहा है. इस बाबात स्थानीय पंकज कुमार ने कहा कि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण निचले हिस्सों में पड़ने वाले घर और खेतों में लगे पशुओं का चारा डूब गया है. इस कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.