दरभंगा:जिले के एक मध्य विद्यालय में छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. छात्रा के साथ स्कूल के ही छात्र ने छेड़खानी की है. इस घटना की सूचना के बाद स्कूल पहुंचकर छात्रा के अभिभावक ने जमकर हंगामा किया और छेड़खानी करने वाले छात्र के दोस्त को बंधक बना लिया.
स्कूल में छात्रा के साथ छेड़खानी, नाराज अभिभावकों ने जमकर काटा बवाल
घटना के बारे में बताया जाता है कि मध्याह्न भोजन के दौरान कुछ छात्राएं स्कूल कैंपस में खेल रही थीं. तभी किसी छात्रा के साथ उसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने छेड़खानी की. जिसके बाद स्कूल पहुंचे उसके अभिभावक ने जमकर हंगामा किया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि मध्याह्न भोजन के दौरान कुछ छात्राएं स्कूल कैंपस में खेल रही थी. तभी किसी छात्रा के साथ उसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने छेड़खानी की. छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल की प्रिंसिपल से कर दी. लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद छात्रा घर चली गई और अपने अभिभावकों को बता दिया.
जांच में जुटी पुलिस
स्कूल परिसर में हो रहे हंगामे को प्रिंसिपल ने शांत करवाने का काफी प्रयास किया. लेकिन जब हालात अनियंत्रित होने लगी तो उन्होंने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत करवाया और बंधक बने छात्र को छुड़ाकर थाना ले गई. साथ ही पुलिस ने बताया कि पूछताछ कर मामले की जांच की जाएगी.