बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा से पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए जनवरी से विमान सेवा , ये रहा शेड्यूल - Darbhanga to Pune flight starts

मिथिला वासियों को नए साल की सौगात मिली है. यात्रियों की संख्या से उत्साहित होकर विमान कंपनी स्पाइस जेट जनवरी से तीन नए शहर अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी. इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर शिड्यूल भी जारी कर दिया है.

पटना
दरभंगा से तीन शहरों की फ्लाइट सेवा शुरू

By

Published : Dec 17, 2020, 9:07 AM IST

दरभंगा:नए साल में दरभंगा हवाई अड्डा से हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए नयी सौगात मिलने जा रही है. जनवरी से तीन नए शहरों अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे के लिए यहां से स्पाइसजेट की सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है.

11 जनवरी को अहमदाबाद के लिए पहली उड़ान
स्पाइसजेट की वेबसाइट पर जारी किए गए शिड्यूल के अनुसार 11 जनवरी को दरभंगा हवाई अड्डा से अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट (एसजी 120) दोपहर 12.45 बजे उड़ान भरेगी. यह विमान दो घंटे 20 मिनट में दोपहर 3.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा. वहीं, बुधवार की शाम बुक करने पर किराया प्रति बर्थ 4129 रुपये दिख रहा था. बता दें कि फ्लाइटों का परिचालन सातों दिन होगा.

स्पाइस जेट शेड्यूल

हैदराबाद और पुणे की फ्लाइट 18 जनवरी से शुरू
वहीं, पुणे और हैदराबाद के लिए दरभंगा से सीधी विमान सेवा 18 जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए भी बुकिंग चालू है. 4194 रुपए के खर्च पर हैदराबाद से दरभंगा तक का सफर किया जा सकता है. जबकि दरभंगा-पुणे के लिये यात्रियों को 5609 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यहां से फ्लाइट संख्या 114 सुबह 10.20 बजे रवाना होगी. यात्रियों को दो घंटे 25 मिनट बाद दोपहर 12.45 बजे पुणे पहुंचा दिया जाएगा. वहीं, हैदराबाद के लिये फ्लाइट संख्या एसजी 116 शाम 4.40 बजे यहां से उड़ेगी. जो यात्रियों को दो घंटे 10 मिनट बाद शाम 06.50 बजे पुणे पहुंचा देगी.

स्पाइस जेट विमान

बता दें कि ईटीवी भारत ने पहले ही इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ईटीवी ने बताया था कि जल्द ही दरभंगा से हैदराबाद समेत कुछ अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट जल्द शुरू होगी. दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने भी इसकी पुष्टि की थी. वहीं, बीते माह आठ नवंबर से मुंबई, दिल्ली व बेंगलुरू के लिये हवाई सेवा शुरू हुई थी. यात्रियों की अच्छी संख्या से उत्साहित होकर स्पाइसजेट कंपनी ने दरभंगा को तीन और महानगरों से हवाई रूट से जोड़ने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details