बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 5 एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप - तीसीडीह चौर में लगी आग

दरभंगा में बिजली विभाग की लापरवाही से पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई. सीओ ने कहा कि अगर किसानों की तरफ से विभाग पर कार्रवाई के लिए आवेदन मिलता है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

गेहूं की फसल में लगी आग
गेहूं की फसल में लगी आग

By

Published : Apr 1, 2021, 8:38 PM IST

दरभंगा: मोरो थाना क्षेत्र के तीसीडीह चौर में आग लगने से करीब 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. बसुआरा निवासी निर्मल मिश्र व राजीव रंजन मिश्र के साथ तीसीडीह निवासी विनय सहनी के खेत में तैयार फसल नष्ट हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तार आपस में टकरा गई, जिसकी वजह से फसल में आग लग गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: पानी की छीटें पड़ी तो बहा दिया खून, दर्जनों घायल

आग बुझने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. सीओ कैलाश चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से आग लगी है. पीड़ित किसान अगर बिजली विभाग पर कार्रवाई के लिए आवेदन देते हैं तो आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. सरकारी आपदा नियमों के मुताबिक पीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details