दरभंगाः करोना वायरस को लेकर जहां पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है और लोग खाने पीने की चीजों को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ दरभंगा के मछली मंडी में कोरोना वायरस का कोई असर नहीं दिख रहा है. आलम यह है कि मछली मंडी में पहले की अपेक्षा बिक्री और बढ़ गई है.
मछली मंडी में लोगों की भीड़ मंडी में मछली की बिक्री ज्यादा
जिले में मछली व्यपारियों की मानें तो जब से कोरोना वायरस की बात सामने आई है, तब से मछली मंडी में बिक्री ज्यादा हो गई है. साथ ही दामों में भी उछाल आया है. लोग मुर्गा, मीट को छोड़कर मछली को ही पसंद कर रहे हैं. वहीं, खुदरा विक्रेता सुनील कुमार ने कहा कि मछली की बिक्री की स्थिति अभी बहुत अच्छी है. इससे पहले इतना अच्छा बाजार हमने देखने को नहीं मिला था.
170 रुपये प्रति किलो बिक रही मछली
स्थिति यह है कि डिमांड के हिसाब से ग्राहक को मछली की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही हैं. वहीं, सुनील कुमार ने कहा कि जो मछली पहले 150 रुपया प्रति किलो बिक रही थी. आज वही मछली 170 रुपये प्रति किलो की दर से ग्राहक लेने को तैयार हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सभी ग्राहक मुर्गा, मीट को छोड़कर मछली ही खा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःबोले मंत्री श्याम रजक- कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह सजग
बाजार में मछली की कीमत में आया उछाल
मछली मंडी के अध्यक्ष उमेश सहनी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते मछली मंडी में उछाल आया है. लोग मुर्गा और मटन को छोड़कर ज्यादा मछली को ही पसंद करने लगे हैं. ऐसा कहा जाता है कि कोरोना वायरस 30 डिग्री से ज्यादा टेंपरेचर होने पर खत्म हो जाता है. मछली को गरम तेल में तल कर बनाया जाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की शिकायत सुनने को नहीं मिली है. जिसके चलते लोग बड़े चाव से मछली खा रहे हैं.