दरभंगा:कोरोना वैक्सीन को लेकर जहां एक तरफ पूरी दुनिया टकटकी लगाए हुई है. वहीं बिहार के दरभंगा जिले में वैक्सीन के रखाव के लिए हनुमान नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस वैक्सीन को रखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग से शीतल रूम में फ्रीजर लगाए गए हैं. बताया जाता है कि वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान में रखा जाना है. वहीं, फर्स्ट फेज में दरभंगा जिले के हनुमान नगर में कुल 398 फ्रंटलाइन वर्कर को यह वैक्सीन दिया जाएगा.
बता दें कि कोविड-19 के वैक्सीन आने से कर्मियों में काफी खुशी झलक रही है. गौरतलब है कि 16 जनवरी को सभी फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन दिया जाना है. इसके 28 दिनों के बाद फिर से पुनः उन तमाम फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन के दूसरे दोज लेने होंगे. लगभग वैक्सीन के दोनों डोज लेने के पूरे 45 दिनों के बाद बॉडी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी.