बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: हनुमान नगर में 398 फ्रंटलाइन वर्कर को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज - फ्रंटलाइन वर्कस

दरभंगा के हनुमान नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी कर ली गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 398 फ्रंटलाइन वर्कर को 16 जनवरी से यह वैक्सीन दी जाएगी.

वैक्सीन
आ गई वैक्सीन

By

Published : Jan 13, 2021, 10:45 AM IST

दरभंगा:कोरोना वैक्सीन को लेकर जहां एक तरफ पूरी दुनिया टकटकी लगाए हुई है. वहीं बिहार के दरभंगा जिले में वैक्सीन के रखाव के लिए हनुमान नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस वैक्सीन को रखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग से शीतल रूम में फ्रीजर लगाए गए हैं. बताया जाता है कि वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान में रखा जाना है. वहीं, फर्स्ट फेज में दरभंगा जिले के हनुमान नगर में कुल 398 फ्रंटलाइन वर्कर को यह वैक्सीन दिया जाएगा.

बता दें कि कोविड-19 के वैक्सीन आने से कर्मियों में काफी खुशी झलक रही है. गौरतलब है कि 16 जनवरी को सभी फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन दिया जाना है. इसके 28 दिनों के बाद फिर से पुनः उन तमाम फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन के दूसरे दोज लेने होंगे. लगभग वैक्सीन के दोनों डोज लेने के पूरे 45 दिनों के बाद बॉडी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:किसानों के समर्थन में आंदोलन करेगी जाप, बुलाएगी 'किसान संसद': पप्पू यादव

'16 तारीख को सभी फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन देने हैं. उसके बाद दूसरे डोज भी लेने होंगे. इन सभी को 45 दिनों तक कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा तब जाकर इनकी शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.'- सुधीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

'वैक्सीन आने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हनुमान नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 398 फ्रंटलाइन वर्कर हैं. जैसे- डॉक्टर, आशा, आंगनबाड़ी, सेविका और स्वास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं. जिन्हें 16 तारीख को पहली डोज दी जाएगी. वैक्सीन को रखने के लिए वैक्सीन फ्रीजर के साथ आईस फ्रीजर की भी व्यवस्था की गई है.'- जमील अहमद, प्रबंधक, स्वास्थ्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details