दरभंगाः जिले में प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं जिले में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आने के बाद प्रखंड प्रशासन के साथ ही आम लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
इलाज के आभाव में हुई थी मौत
दरअसल हनुमान नगर प्रखंड के पंचोभ पंचायत के एक गांव स्थित अपने ससुराल में 5 जून को युवक इलाज के इंतजार में दम तोड़ दिया. जिसके बाद पंचोभ पंचायत के मुखिया राजीव कुमार चौधरी की पहल पर मृत युवक के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था और सोमवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.