बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से इलाज कराकर लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये लोगों को किया गया अलग - Patient returned from delhi is Corona positive

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा की इनके दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी, जिससे इन्हें अलग कर लिया गया.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 27, 2020, 9:43 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:18 PM IST

दरभंगा:दिल्ली से इलाज करा कर एंबुलेंस से 22 अप्रैल की रात दरभंगा के शोभन गांव पहुंचा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव व नगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मीर शिकार मोहल्ले को सील कर दिया गया है.

दरभंगा में कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के परिवार और उसके संपर्क में आए लोगों को तुरंत डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल की देर रात कोरोना मरीज अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ अपने घर पहुंचा. गांव पहुंचने के बाद मरीज शहर के नगर थाना क्षेत्र के मीर शिकार मोहल्ला स्थित अपने किराये के मकान पहुंचा, इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी.

सभी संदिग्धों को भी अलग कर दिया गया है
सूचना मिलने पर मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराते हुए, उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. इसकी जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. मामले की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा की इनके दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी, जिससे इन्हें अलग कर लिया गया.

Last Updated : May 23, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details