बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में कोरोना का पहला संक्रमित मरीज स्वस्थ, DM ने दी बधाई

प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. दरभंगा में कोरोना का पहला मरीज स्वस्थ हो गया. डीएम और अस्पताल अधीक्षक ने कोरोना से जंग जीतने पर उसे बधाई दी.

दरभंगा अस्पताल
दरभंगा अस्पताल

By

Published : May 16, 2020, 11:48 AM IST

दरभंगा: जिला वासियों के लिए कोरोना वायरस को लेकर एक राहत भरी खबर है. जिले का पहला कोरोना संक्रमित मरीज और उसकी मां की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. दिल्ली से इलाज करा कर दरभंगा लौटा था. इससे पहले भी तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सभी संक्रमित लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. वहीं, दरभंगा में अब तक पॉजिटिव कुल 16 मरीजों में से 5 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों मरीज डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में पिछले 22 दिनों से भर्ती थे. शुक्रवार को दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाते हुए विदा किया. इस अवसर पर स्वस्थ हुए मरीजों ने भी अस्पताल कर्मियों के प्रति सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. डीएम और अस्पताल अधीक्षक ने भी कोरोना से जंग जीतने पर उसे बधाई दी.

'कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं'
वहीं, अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार ने कहा कि इलाज के दौरान मरीजों से अच्छा सहयोग मिला. इन लोगों ने अस्पताल की तरफ से दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया, जिससे ये ठीक हो सके. संतोष ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि सोशल डिस्टेंस और अन्य निर्देशों को पालन करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details