दरभंगा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब से जुड़े अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार की रात नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में शराब के दो कारोबारियों की आपसी रंजिश ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. जहां एक शराब कारोबारी ने दूसरे कारोबारी पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. हालांकि, गनीमत रही कि पीड़ित की पत्नी ने बीच बचाव किया. जिससे फायरिंग की दिशा भटक गई और बड़ी घटना होने से बच गई.
दरभंगा: शराब कारोबारियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर हुई गिरफ्तारी
जिले में शराब कारोबारियों में वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग की घटना सामने आई है. जहां, एक शराब कारोबारी ने दूसरे कारोबारी पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. हालांकि, गनीमत रही कि पीड़ित की पत्नी ने बीच बचाव किया. जिससे फायरिंग की दिशा भटक गई और बड़ी घटना होने से बच गई.
शराब कारोबारी पर फायरिंग
जानकारी के अनुसार घटना को शराब कारोबार में प्रतिस्पर्धा को लेकर देखा जा रहा है. मामले में पीड़ित शराब कारोबारी संतोष सहनी ने बताया कि उसकी बेटी ने फोन पर सूचना दी कि मोहल्ले का ही साजन कुमार घर पर फायरिंग करके गया है. वहीं, जब वह घर गया तो दोबारा साजन कुमार आ धमका. उसने बताया कि सिर्फ फायरिंग का कारण पूछने पर उसने संतोष पर ही पिस्टल तानकर फायरिंग कर दी.
फायरिंग की दिशा भटकने से टली अनहोनी
साथ ही उसने बताया कि गनीमत रही कि उसकी पत्नी ने मामले में बीच बचाव किया, जिसकी वजह से फायरिंग की दिशा भटक गई और उसकी जान बच गई. वहीं, पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष अवैध ढंग से शराब के कारोबार में लगे हुए हैं. जिसको लेकर दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा है. इसी वजह से फायरिंग की घटना हुई है. घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साजन कुमार की गिरफ्तारी के साथ ही मामले की गहन जांच में जुटी है.