दरभंगा:जिले के लूट और छिनतई के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में एक सीएसपी संचालक से लूट के दौरान पांच राउंड फायरिंग की गई. गनीमत रही कि सीएसपी संचालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहा.
दरभंगाः लूट के दौरान CSP संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग - Firing on CSP operator in Darbhanga
मोरो थाना क्षेत्र के रामस्वरूप चौक के पास स्कूटी सवार सीएसपी संचालक से लूट की कोशिश की गई. इस दौरान उसके ऊपर फायरिंग भी की गई. हालांकि संचालक किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा.
मोरो थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला मोरो थाना क्षेत्र का है. सीएसपी संचालक स्कूटी से जा रहा था. उसी दौरान रामस्वरूप चौक के पास बदमाशों ने लूट की नियत से उसे रुकवाया, पैसे देने में आनाकानी करने पर बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. लेकिन वह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा. सीएसपी संचालक पर बदमाशों ने कुल 5 राउंड गोलियां चलाई.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
पीड़ित ने घटना की सूचना थाने को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर इलाके का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने एसडीपीओ अनोज कुमार को पूरे मामले अवगत कराया. इलाके का सीसीटीवी फुजेट खंगाला जा रहा है.