दरभंगा: जिले का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ मनचले एक आर्केस्ट्रा में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है.
दरभंगा: आर्केस्ट्रा में सरेआम फायरिंग कर रहा है ये युवक, देखें VIDEO - Dance on song
दरभंगा में छठ पूजा के अवसर पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अश्लील गानों पर बार बालाओं ने खूब ठुमके लगाए. इस दौरान कुछ युवकों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की.
मामला जिले के बहेरी थाना अंतर्गत हरहचचा का बताया जा रहा है. यहां छठ पूजा के अवसर पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अश्लील गानों पर बार बालाओं ने खूब ठुमके लगाये. इस दौरान कुछ युवकों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
वीडियो की खूब चर्चा
इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. स्थानीय चौकीदार कमलेश पासवान ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर एएसआई मुनी पाल पहुंचे थे. इस मामले के संबंध में मुनी पाल ने कहा कि मुझे इसकी कुछ जानकारी नहीं है. वहीं, यह वायरल वीडियो पूरे इस क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.