बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक - Fire in the house due to gas cylinder leakage

जिले में खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, आग बुझाने के दौरान दो लोग घायल हो गए.

दरभंगा
आग लगने से घर जलकर राख

By

Published : May 22, 2020, 11:13 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:53 PM IST

दरभंगा:लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मुहल्ला में शुक्रवार को खाना बनने के दौरान एक घर में आग लग गई. आग गैस सिलेंडर में लिकेज होने के कारण लगी. इस घटना में घर में रखे 50 हजार रुपये नकद सहित लाखों के सामान जलकर खाक हो गया.

आग बुझाने में लगे मोहल्ले के लोग

बताया जा रहा है कि रामबाबू महतो के घर में गैस सिलेंडर से आग लगने के कारण पुरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की दी और आग बुझाने में जुट गए. हालांकी फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया. वहीं, आग पर काबू पाने के दौरान दो लोग घायल हो गए.

पेश है रिपोर्ट

आग लगने से लाखों का नुकसान

घर में आग लगने के कारण पीड़ित सुभम कुमार ने बताया कि वो घर में खाना बना रहा था. इसी दौरान गैस सिलेंडर लिक होने पर अचानक से आग लग गई. लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारे घर में आग फैल गाई और बगल में रहने वाले दूसरे भाई गोपाल महतो के घर में भी आग पकड़ लिया. इससे लाखों का नुकसान हो गया.

Last Updated : May 24, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details