बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यार्ड में खड़ी दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच में लगी भीषण आग - darbhanga railway station

दरभंगा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग की यह घटना कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बुधवार की देर रात दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक कोच में आग लग गई थी. जिसके कारणों का पता भी नहीं चल पाया था.

आग

By

Published : Sep 7, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Sep 7, 2019, 11:45 AM IST

दरभंगाः यार्ड में रुकी दरभंगा-अहमदाबाद जन साधारण एक्सप्रेस की एक स्पेयर बोगी में भीषण आग लग गयी. दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में देरी की वजह से आग पर काबू पाने में काफी देर हो गयी. बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने पास के तालाब से बाल्टी से पानी निकालकर आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में दोरी

शनिवार की सुबह बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गई. देखते-ही- देखते ट्रेन की बोगी धू-धू कर जलने लगी.
आग की लपटें और उससे उठते धुएं को देख लोगों में अफरातफरी मच गई. आग पर काबू पाने के लिए पहले सीज फायर का इस्तेमाल किया गया. लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुईं. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाने के लिए रास्ता ही नहीं था.

देखें पूरी खबर.

यात्री नहीं थे सवार
कुछ देर के बाद किसी तरह दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आखिरकार घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस बीच कोच जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी. गनीमत ये है कि यार्ड में खड़ी गाड़ियों में यात्री सवार नहीं थे.

'शरारती तत्व की कारगुजारी'

आग कैसे लगी, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. चार दिनों के भीतर ही ट्रेन की बोगी में आग लगने की ये दूसरी बड़ी घटना है. रेलवे अधिकारी के अनुसार यह किसी शरारती तत्व की कारगुजारी है जो यार्ड और रैक पॉइंट पर रुकी ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं

ट्रेन में लगी आग

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी लगी थी आग
बता दें कि चार दिन पहले दरभंगा में बुधवार की देर रात दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12566) के एक कोच में आग लग गई थी. यह आग तब लगी थी जब यह रूटीन मेंटनेस के लिए यार्ड में खड़ी हुई थी. ट्रेन में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि, जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस वक्त उसमें कोई भी मौजूद नहीं था. ट्रेन गुरुवार की सुबह खुलने वाली थी. इस घटना के बाद भी अफरा तफरी मच गई थी. आनन-फानन में आग बुझाने का काम शुरू किया गया लेकिन तेज लपटों की वजह से दमकल टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Last Updated : Sep 7, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details