दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के चार वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 'हर घर नल का जल' योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां बिना योजना पूरी किये ही ग्राम प्रबंधन समिति ने 12 लाख 69 हजार की एडवांस राशि ले ली. राशि के उठाव के दो साल बाद भी योजना अधूरी है. बीडीओ ने इसे सरकारी राशि के गबन का मामला मानते हुए वार्ड सदस्य और सचिव समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब दो साल पहले यह योजना की शुरूआत की गई थी. गांव में कई जगहों पर गड्ढा बनाकर छोड़ दिया गया है. अधिकतर जगहों पर पाइप भी नहीं बिछाई गई. पैसों की निकासी तो हो गई लेकिन आज तक नल जल योजना को धरातल पर नहीं उतारा गया. इस योजना कागजों तक ही सिमट कर रह गई.