बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो घायल, एक गिरफ्तार - दरभंगा मारपीट में दो घायल

दरभंगा के मिसरीगंज मस्जिद गली में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. लाठी, डंडा तथा फाइटर से दोनों पक्ष आपस में भिड़े थे. मारपीट में एक पक्ष के दो लोगों को पैर-हाथ में चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि रुपये की लेन-देन को लेकर मारपीट हुई थी.

Darbhanga News
Darbhanga News

By

Published : Apr 22, 2023, 10:59 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मिसरीगंज मस्जिद गली में दो पक्षों के बीच रुपये की लेन-देन को लेकर लाठी, डंडा तथा फाइटर से मारपीट हुई. मारपीट में मिसरीगंज वार्ड न. 7 निवासी मो. लाडले तथा मो. फारुख को पैर-हाथ में चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के अनुसार उनकी स्थिति में सुधार है.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Crime: बच्चों के झगड़े में दो पक्षों के लोगों में तनातनी, जमकर हुई पत्थरबाजी, 4 बाइक भी फूंकी

प्राथमिकी दर्ज करायी: मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. बेता ओपी के पुलिस पदाधिकारी द्वारा जख्मी का फर्ज बयान अंकित किया गया है. जिसमें पीड़ित द्वारा रितिक मंडल, संजय राय, आकाश मंडल, रोनी मंडल, मोहन मंडल, ऋषभ मंडल सहित अन्य लोगों को नामजद किया है. फर्द बयान में नामजद किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"दो पक्षों में रुपया की लेन देन को लेकर पुराना विवाद था. वही विवाद आज भड़क गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. एक पक्ष की ओर से 2 लोग घायल हुए हैं. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है"- अमित कुमार, सदर डीएसपी

पुलिस कर रही कार्रवाईः पलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहन मंडल को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मारपीट के बाद इलाके में तनाव हो गया था. जिसके बाद डीएसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. शांतिपूर्ण तरीकों से अपना पर्व मनाएं. पुलिस प्रशासन आपके साथ है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details