दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मिसरीगंज मस्जिद गली में दो पक्षों के बीच रुपये की लेन-देन को लेकर लाठी, डंडा तथा फाइटर से मारपीट हुई. मारपीट में मिसरीगंज वार्ड न. 7 निवासी मो. लाडले तथा मो. फारुख को पैर-हाथ में चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के अनुसार उनकी स्थिति में सुधार है.
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Crime: बच्चों के झगड़े में दो पक्षों के लोगों में तनातनी, जमकर हुई पत्थरबाजी, 4 बाइक भी फूंकी
प्राथमिकी दर्ज करायी: मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. बेता ओपी के पुलिस पदाधिकारी द्वारा जख्मी का फर्ज बयान अंकित किया गया है. जिसमें पीड़ित द्वारा रितिक मंडल, संजय राय, आकाश मंडल, रोनी मंडल, मोहन मंडल, ऋषभ मंडल सहित अन्य लोगों को नामजद किया है. फर्द बयान में नामजद किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.