बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: NRC समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प, शरारती तत्वों की पहचान में जुटी पुलिस - Fight between NRC supporters and opponents

मामले पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद ने बताया कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ और समर्थन में आंदोलन कर रहे लोगों के बीच कुछ असामाजिक तत्व घुस आए. जिस वजह से उत्पन्न हो गया था. माहौल को खराब होता देख पुलिस अधिकारियों की टीम अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया.

NRC समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प
NRC समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प

By

Published : Jan 25, 2020, 11:37 PM IST

दरभंगा:जिले में एनआरसी और सीएए के खिलाफ और समर्थन में आंदोलन कर रहे लोगों के बीच झड़प हो गई. दरअसल, शनिवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में शहर के लालबाग में विरोघ-प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान एनआरसी के समर्थन में भगत सिंह चौक पर भी जुलूस शुरू हो गया. वहीं, अभी ये दोनों आंदोलन चल ही रहे थे की तीसरी जगह वाम दल एनआरसी के विरोध में मानव श्रृंखला बनाने लगी. जिस दौरान आपस में दो गुटों में मारपीट हो गई.

मारपीट से अफरा-तफरी का माहौल
इन तीनों आंदोलनों के वजह से शहरवासियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. मारपीट के कारण शहर में जाम की स्थिति बन गई. जिस वजह से इलके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हांलाकि, बाद में पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'शरारती तत्वों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई'
इस मामले पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद ने बताया कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ और समर्थन में आंदोलन कर रहे लोगों के बीच कुछ असामाजिक तत्व घुस आए. जिस वजह से उत्पन्न हो गया था. माहौल को खराब होता देख पुलिस अधिकारियों की टीम अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया. मामले पर पुलिस ने कहा कि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details